वाराणासी में कांस्टेबल शिव कुमार की मौत से थाने में छायी मायूसी:- वाराणासी के एक छोटे से गाव में कांस्टेबल शिव कुमार की आत्महत्या की खबर से स्थानीय पुलिस स्टेशन व उसके परिवार में शोक की लहर छा गयी है | शिवम् पाण्डेय की मौत की जानकारी मिलते ही उसकी माँ, भाई और बहन सब एक प्राइवेट वाहन में बैठकर रवाना हो गए |
सिपाही शिव कुमार वाराणसी चौक के थाने में तैनात थे और वहां अपने मामा के पास ही किराये पर कमरा लेकर रहते थे |
सुबह उनका शव कमरे में ही उनके छत की कुंडी से झूलता हुआ मिला और जैसे ही मकान मालिक को इसकी जानकारी मिली उसने तुरतं उनके परिवार वालो को इसकी सूचना दी | अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इस सिपाही ने मौत को गले से क्यों लगया |
कांस्टेबल शिव कुमार की आत्मह्त्या की खबर के साथ ही उसके गाँव सिधुआपार में मातम छा गया और शिव के गाव के लोग उसके घर में मौजूद बुजुर्ग बाबा को इस दुःख की में मिलने पहुँचे | बताया जा रहा है कि शिव कुमार के ऊपर ही उसके पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी
कांस्टेबल शिव कुमार ने पिछले साल ही पुलिस फाॅर्स ज्वाइन की थी
कांस्टेबल शिव कुमार साल 2019 बैच के सिपाही थे और उनको यह नौकरी भी उनके पिता की जगह सरकार द्वारा प्रदान की गयी थे |
वर्ष 2015-16 में शिव के पिता की भी संदिघ हालातो में मौत हो गयी थी जिसके बाद पूरे परिवार में कमाने वाला कोई नहीं थी और फिर सरकार ने शिव कुमार को कांस्टेबल की जॉब अपने पिता के स्थान पर दी थी और अब एक साल बाद घर में फिर से वहीं हालात बन गए घर का एक मात्र सहारा और कमाने वाला इन्सना चला गया | शिव कुमार के साथियो के अनुसार उसका व्यवहार बहुत ही अच्छा था
और मिलनसार प्रवृत्ति का इंसान था | इसके अलावा शिव कुमार की अपने ही थाने की एक महिला साथी से विवाह की बातचीत भी चल रही थी लेकिन अब शिव के जाने के बाद पूरे परिवार का दुखो का बोझ टूट पडा है क्योंकि एक जवान बेटे के इस तरह से दुनिया छोड़कर जाने से पूरे घर में मायूसी छा गयी है |