हाथरस केस के पीडिता के परिवार को अब CRPF सेना के जवान सुरक्षा मुहैया करवाएंगे:-देश के अन्दर बहुचर्चित हाथरस केस के पीडिता के परिवार को अब CRPF सेना के जवान सुरक्षा मुहैया करवाएंगे ताकि पीडिता के परिवार को किसी प्रकार का खतरा महसूस ना हो और इसके लिए देश की सर्वोच्च अदालत ने अपना आदेश दे दिया है |
इस परिवार की सुरक्षा के लिए इस परिवार के घर पर करीब 80 जवान रात दिन पहरा देंगे व इसमें 20 महिला जवान भी शामिल है इससे पहले कि सीआरपीएफ के जवान हाथरस पीडिता के परिवार की जिम्मेदारी संभाले, इनके घर के बाहर जवानो की तैनाती से पहले 239 वी बटालियन के कमांडेंट यहाँ पहुंचे और आज रविवार से पहले केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवान इनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेंगे |
इसके साथ ही देश के सबसे बड़ी जांच ऐजेनसी सीबीआई भी अपनी कार्यवाही कर रही है लगभग सीबीआई के 15 अफसरों ने क्राइम सीन पर पहुंचकर मौक़ा मुवयाना किया और लोकल पुलिस से सबूत जुटाए व इसके साथ ही सीबीआई की टीम के साथ ही फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम भी वहां पहुच गयी और घटनास्थल के चप्पे की छानबीन की और अब केस की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि इस केस से जुडी हर एक गुत्थी को सुलझाया जाये कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच?
हाथरस केस में क्या हुआ था घटना वाले दिन
यह बात अभी तक एक रहस्य ही बना हुआ है कि उस दिन घटना वाले दिन वास्तव में क्या हुआ था और जो बात लोगो के सामने सच है या नहीं, इन सब बातो का पता लगा पाना सीबीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी लेकिन अब तक मिली जानकारी से तो यही साबित होता है कि खेत में बाजरा काटने के दौरान युवती के साथ किसी ने जघन्य अपराध को अंजाम दिया और उसकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गहरे जखम दिए इसके अलावा जब पापियों के द्वारा इस दुष्कर्म को अंजाम दिया जा रहा था तो घटनास्थल पर कौन कुआँ मौजूद था व आरोपियों की लोकेशन उस दिन क्या थी ये सब कुछ अभी पता लगना बाकी है |