चांदनी को प्रेम विवाह करने पर भाइयो ने पीहर बुलाकर दी दर्दनाक मौत:- ऐसे लग रहा है जैसे इंडिया में प्रेम विवाह करने वालो की शामत आ रखी है ऐसा ही एक मंजर फिर से देखने को मिला है
जहां पर एक लड़की को उसके भाइयो ने प्रेम विवाह करने पर उसके पीहर बुलाकर उसकी बड़ी ही दर्दनाक तरीके से ह्त्या कर दी और उसके शव को भी बड़ी ही चालाकी से गायब कर दिया मानो कि बहन नहीं कोई जानवर हो |
वारदात का पता नहीं चलता लेकिन युवती के पीहर आने के बाद उसके पति अर्जुन ने अपनी पत्नी चांदनी से संपर्क करने की कोशिश की तो बात नही हो पायी और लडकी के भाइयो ने उसके पति को कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया जिससे पति अर्जुन को शक हुआ और उसके स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी
जिसके बाद पुलिस लडकी के पीहर पहुँची तो चांदनी के भाई ने अपनी बहन की ह्त्या की बात कबूल कर ली और ये भी बताया कि कैसे उसने अपने दोनों भाईयो के साथ मिलकर अपनी बहन को गोली मार दी
लव मैरिज के बाद दिल्ली शिफ्ट हो गए थे चांदनी और अर्जुन
और शव को कहीं खेतो में छुपा दिया | पुलिस टीम कातिल के द्वारा बतायी गयी जगह पर मृतका चांदनी की खोजबीन कर रही है लेकिन अभी तक लाश का कुछ पता नहीं चल पाया है पुलिस विभाग ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस दल जल्द ही लाश को ढूंढ लेगी
चांदनी की बुआ लालगंज थाना के टोडरपुर गावं में रहती है जहां पर चांदनी छुट्टियाँ बिताने गयी थी और उसी मोहल्ले के निवासी अर्जुन से उसकी दोस्ती हो गयी और बात आगे बढ़ने पर चांदनी ने अपने घर वालो के खिलाफ जाकर अर्जुन से लव मैरिज कर ली थी
जिससे उसके मायके वाले नाराज चल रहे थे लेकिन गत 17 नवम्बर को लडकी के भाई ने उसे घुमने के लिए पीहर बुलाया और उसे अपने ही घर में मौत के घाट उतार दिया |