बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारकर अपराध जगत में अपना दबदबा बढ़ाना चाहता है लारेंस बिश्नोई:- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की रेकी करने वाले शख्स के बारे में फरीदाबाद पुलिस को कुछ बड़े सुराग इस बार हाथ लगे है
पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि सलमान के घर की रेकी करने वाले एक शख्स राहुल सांगा को पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है
जिसने इस गेंग के बारे में बहुत कुछ पुलिस को बताया है और साथ ही उसने इस बात का भी खुलासा किया है कि सुपरस्टार सलमान को मारकर बिश्नोई गैंग अपराध जगत में अपना दबदबा बढ़ाना चाहता है|
पुलिस ने राहुल सांगा को 15 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया था राहुल ने पुलिस को बताया कि लारेंस बिश्नोई काला हिरन शिकार मामले में सलमान से नाराज है
क्योकि उसे इसे मामले में बरी कर दिया गया थाइसलिए लारेंस बिश्नोई और उसकी गैंग सलमान को मारना चाहते है
राहुल सांगा ने पुलिस को बताया कि उसने सम्पत नेहरा और लारेंस बिश्नोई के कहने पर ही सलमान के घर की रेकी की थी और उसने सलमान खान के बारे में सारी जानकारी जुटा ली थी
सलमान खान से नाराज है लारेंस बिश्नोई
जैसे कि सलमान खान कब घर से बाहर जाते है, कितने बजे जाते है और कौनसी गाडी में किसके साथ बाहर निकलते है राहुल सांगा ने पुलिस को बताया कि उसने सलमान खान को मारने की पूरी प्लानिंग कर ली थी और घटना को अंजाम देने ही वाला था
गौरतलब है कि राहुल सांगा लारेंस बिश्नोई गैंग का सबसे खतरनाक शार्प शूटर है जिसके जरिये बिश्नोई गैंग सलमान को मरवाना चाहता था और लारेंस बिश्नोई खुद कैमरे के सामने ही सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है
और वो और उसी गैंग सलमान को मारने की प्लानिंग अब से पहले भी कई बार कर चुके है |
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि बिश्नोई गैंग काफी समय से अपने गुर्गो से केवल व्हाट्स एप और फेसबुक जैसे एप के द्वारा ही बात करते है क्योकि इनको ट्रेस करना मुश्किल होता है गौरतलब है
कि बिश्नोई गैंग काफी लम्बे समय से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के जिलो में सक्रिय है और अब तक इस गेंग ने बहुत सी हत्याओं, लूट, अपहरण और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम दिया है पुलिस लगातार बिश्नोई गैंग द्वारा की जाने वाली हर हरकत पर नजर बनाए हुए है |