चोरी का केस लिखाने पहुंचे जौनपुर के एसपी:- जौनपुर के एसपी राजकरन अय्यर गुरुवार की रात सिकरारा पुलिस थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पहुँच गए लेकिन सिर पर टोपी और मुह पर मास्क लगा हुआ होने के कारण थानाध्यक्ष अंगद तिवारी कप्तान साहब को पहचान नहीं पाए
और थानाधिकारी अंगद तिवारी ने एसपी साहब को थानेदारी दिखानी शुरू कर दी और उलटे सीधे सवाल जवाब करने लगे मानो कि एस पी नी खुद ही अपनी बाइक चोरी कर ली हो लेकिन जब एसपी ने अपनी पहचान बताई तो थानाध्यक्ष अंगद तिवारी जी के होश उड़ गए और उन्ह लाइन हाजिर कर दिया गया |
उसके बाद एसपी राजकरन अय्यर मछली शहर कोतवाली चले गए, वहां के थाने में जाकर भी उन्होंने यही रिपोर्ट दर्ज करने को कहा लेकिन उस समय वहां के थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे | थाने में उपस्थित मुंशी से उन्होंने कहा कि रोडवेज बस डिपो से उनकी बाइक चोरी हो गयी, और कहा कि अपना थाना प्रभारी से बात करवाओ, इस पर मुंशी ने थाना प्रभारी को फ़ोन लगाकार एसपी साहब से बात करवा दी तो एस आई राम नारायण यादव ने कहा
मछलीशहर में भी चोरी का केस दर्ज करवाने पहुंचे एसपी
कि वो खुद अभी दबिश देने के लिए मुरंगाबादशाहपुर में है जिसके बाद एसपी ने अपनी पहचान उजागर करते हुए उनसे अपनी लोकेशन व्हाट्सअप करने को कहा, तो थाना प्रभारी ने विडियो कॉल करके अपनी लोकेशन की पुष्टी करा दी और इस तरह एसपी साहब की परीक्षा में पास हो गए | इसके बाद एसपी राजकारन ने यही से सुजानगंज चौराहे और बाईपास चौराहे पर गस्त में तैनात सिपाहियों की ड्यूटी की जांच पड़ताल की तो दोनों सिपाही मौके पर मौजूद नहीं तो एसपी साहब ने तुरंत बिना किसी देरी के एक्शन लेते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है |
गौरतलब है कि जिला पुलिस की हेड होने के नाते एसपी की इस तरह से अपने डिस्ट्रिक्ट की टीम के काम की जाँच करना सराहनीय है ताकि सारा पुलिस विभाग अपना काम ठीक से करे और समाज में हो रहे अपराध को कम किया जा सके |